टॉप 10 कम लागत में शुरु होने वाले बिज़नेस | Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

वर्तमान समय में हम सभी बिज़नेस करना चाहते हैं, आप लोगो के मन मे भी कभी न कभी बिज़नेस करने का ख्याल जरुर आया होगा। लोग कई बार नौकरी से परेशान हो जाते हैं और नौकरी में GROWTH की भी एक सीमा हैं, तभी लोगो के मन में बिज़नेस करने का ख्याल आता हैं, बिज़नेस को लेकर हमारे मन मे यही धारणा बनी हुई हैं की बिज़नेस शुरू करने में पैसे ज्यादा लगते हैं, लेकिन यह बात पूरी तरह से सत्य नहीं हैं, अगर हम यही सोचते रहंगे तब हम कभी बिज़नेस शुरू कर ही नहीं पायेंगे हम यही सोचते रह जायंगे की पैसे आने पर ही हम बिज़नेस शुरू करेंगे, लेकिन न ही पैसे आयंगे और न ही हम बिज़नेस शुरू कर पायंगे और हमारी जिंदगी नौकरी करने में ही पूरी हो जाएगी, लेकिन आप घबराइए मत अगर आप हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं तो हम आपको निराश नही करेंगे। आज हम आपको टॉप 10 ऐसे बिज़नेस बतायंगे जो आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छा- खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

आज हम जिस टॉप 10 बिज़नेस की बात करने जा रहे वो इस प्रकार हैं, और ये सभी बिज़नेस आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं, इन सभी बिज़नेस को एक ग्रहणी /महिलाएं भी कर सकती हैं, तो चलिए अब शुरू करते हैं।

टॉप 10 कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस।
1:- किरयाने की दुकान ( Grocery Store)

वर्तमान समय में कम लागत में एक किरयाने की दुकान खोलना अच्छा आप्शन हो सकता हैं कयोकि किरयाने की दुकान हम कम पैसो में शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं इस दुकान को महिलाए भी चला सकती हैं तो ये बिज़नेस महिलाओ के लिए भी एक अच्छी उपलब्धी हो सकती हैं आप इन बातो को ध्यान में रख कर एक अच्छी दुकान खोल सकते हैं और ये कुछ प्रमुख बाते इस प्रकार हैं।

1 -किरयाने की दुकान खोलने के लिए आपको पहले योजना बनानी पड़ेगी इस योजना में आप को कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जैसे आप अपने बिज़नेस की शुरुवात कितने पैसो में करेंगे आप अपनी दुकान पर क्या-क्या सामान रखेंगे उन सभी की लिस्ट तैयार करना इसके लिए आप google का सहारा भी ले सकते हैं।

2 -जब आप अपनी दुकान खोल लेते हैं तब उसके बारे में लोगो को पता चले तो उसके लिए आप पोस्टर बनवा कर आस-पास के मोहल्लो और कालोनियों में चिपकवा सकते हैं प्रचार करने के लिए आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं आप अपनी दुकान का पोस्टर बनवाके फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे पोस्ट कर सकते हैं जिससे लोगो को पता चल सके।

3 -आप अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर भी निकाल सकते हैं और कम से कम प्रॉफिट में सामान बेचे जिससे ग्राहक ज्यादा आयंगे और आपकी बिक्री बढ़ेगी।

4 -आप अपनी दुकान में सामान को सही तरीके से लगाये जिससे ग्राहक को सामान अच्छी तरह से दिखे और वो आसानी से सामान ले सके इस तरीके का उपयोग करके भी आप अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं।

5 -ग्राहक के साथ आपको हमेशा अच्छे से करना व्यवहार हैं जिससे किसी को कोई परेशानी न हो आप ग्राहक से जितना सरल भाषा का प्रयोग करेंगे ग्राहक का आपकी दुकान के प्रति रूचि बढती जाएगी और वो हमेशा आपकी दुकान पर आने में ही रूचि रखेगा।

इन सभी चीजों को ध्यान में रख कर आप एक किरयाने की दुकान से अच्छा- खासा मुनाफा कमा सकते हैं और आप अपने धैर्य और मेहनत से आप अपनी दुकान को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं और अपनी जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

 

टॉप 10 कम लागत में शुरु होने वाले बिज़नेस |

 

2:- मोबाइल फूड शॉप बिजनेस

आप लोगो के मन में यही चल रहा होगा कि ये मोबाइल फ़ूड शॉप बिज़नेस क्या चीज़ होती हैं और इसको लेकर आपके मन में अलग -अलग तरह के विचार आ रहे होंगे तो चलिए आपकी इस दुवीधा को भी दूर किये देते हैं ,मोबाइल फ़ूड शॉप का मतलब होता हैं ,एक छोटा टेम्पू जिसे आप अपने हिसाब से मॉडिफाई करा सकत हैं, और उसमे में आप अलग-अलग तरह की चीज़े बेच सकते हैं जिसमे फ़ास्ट- फ़ूड, आइसक्रीम पार्लर , जूस कार्नर आदि मोबाइल फ़ूड शॉप खोलने का एक फयदा ये हैं कि आप इससे एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं, जैसे आप इससे किसी कॉलेज के बाहर लगा सकते हैं या फिर किसी पार्क के बाहर या फिर किसी भी भीड़ -भाड़ वाली जगह पर लगा सकते हैं आप इस मोबाइल फ़ूड शॉप में फ़ास्ट-फ़ूड का बिज़नेस कर सकते हैं, आजकल सभी लोग फ़ास्ट-फ़ूड खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और आप इसे पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं आप नौकरी के साथ भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं, जब लोग घर से बाहर घूमने जाते हैं तो फ़ास्ट फ़ूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं और इस बिज़नेस को आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं, और अच्छा -खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

 

टॉप 10 कम लागत में शुरु होने वाले बिज़नेस |

 

3:- सोडा- शॉप बिजनेस

सोडा -शॉप बिज़नेस भी एक बेहतरीन बिज़नेस विकल्प हैं और ये बिज़नेस कम पैसो में शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस में आपको एक मशीन (Postmix Machine ) लानी पड़ेगी और कुछ रॉ मटेरियल और इस बिज़नेस को आप छोटी सी जगह में भी शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता हैं, गर्मियों में इसकी डिमांड बहुत होती हैं ये सोडा -शॉप आप किसी भी पब्लिक प्लेस के पास खोल सकते हैं, जैसे कॉलेज, स्कूल ,और किसी भी भीड़- भाड़ वाली जगह पे और इस बिज़नेस से अच्छा -खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं, कुल मिलाकर अगर में एक लाइन में इस को खत्म करू तो हम ये कह सकते हैं कि

कम लगत = ज्यादा मुनाफा

Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

 

4:- अचार-पापड़ बनाने का व्यापार 

आचार और पापड़ का व्यापार भी आप कम पैसो में शुरू कर सकते हैं, इसमें आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और ये बिज़नेस ऐसा हैं कि इसमें आप अपने खाली समय का उपयोग कर सकते हैं, महिलाये अपने घर के काम से फ्री होकर ये काम कर सकती हैं और अपने घर पर पापड़ और आचार बना सकती हैं, और जार में भरकर उसे बाज़ार में बेच सकती हैं, इस जार पर आप अपना एक ब्रांड के नाम का स्टीकर भी लगा सकते हैं, जिसमे आपके आचार और पापड़ में क्या -क्या मटेरियल लगा हैं और आचार कि मात्रा और इसमें अपना संपर्क नंबर इत्यादि प्रिंट करवा सकते हैं, आपको इसके लिए बाजारों कि बड़ी दुकानों पर जाना पड़ेगा और उनको अपने आचार के बारे में बताना पड़ेगा और कुछ सैंपल भी देने पड़ेंगे बाज़ार में घर के बने हुए आचार और पापड़ की मांग बहुत ज्यादा होती हैं आपके आचार और पापड़ कि गुणवत्ता अच्छी होनी चहिये।

 

Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

 

5:- फुटवियर का व्यापार

आजकल फुटवियर का क्रेज लोगो के सर चढ़ बोलता हैं, आजकल बच्चों से लेकर बूढों तक सभी लोग एक अच्छी गुणवत्ता के जूते -चप्पल पहनते हैं। नौजवान लोग ज्यादात्तर सपोर्ट शूज को प्राथमिकता देते हैं और लडकिया ज्यादातर फैंसी चप्पल और सेंडल पहनना पसंद करती हैं, तो फुटवियर का बिज़नेस भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं, फुटवियर का बिज़नेस भी आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं, इसे आप 20 से 50 हज़ार रूपए में भी शुरू कर सकते हैं आप थोडा- थोडा माल लाकर भी इससे बाज़ार में बेच सकते हैं, और इससे आप ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेज़न , फ्लिप्कार्ट और मीशो इत्यादि पर भी बेच सकते हैं और अच्छा- खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

 

Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

 

6:- खिलौनों का व्यापार

खिलौनों का व्यापार भी काफी फायदेमंद होता हैं, आप बाजारों से थोक में सस्ते दामो में खिलौने लाकर अपने लोकल एरिया में बेच सकते हैं जिसमे आपअच्छा – खासा मुनाफा कमा सकते हैं, आप अपने लोकल एरिया में खिलौनों को बेच सकते हैं और मेलो में भी अपनी दुकान लगा सकते हैं, जिससे आपकी बिक्री ज्यादा होगी लोग मेलो में अपने बच्चे के साथ घूमने आते हैं और अपने बच्चों के लिए खिलौने खरीदते हैं जिससे आपकी बिक्री ज्यादा होगी औरआप एक अच्छा – खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

 

टॉप 10 कम लागत में शुरु होने वाले बिज़नेस | Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

 

7:- जूस की दुकान

आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते है। इस प्रदूषण भरी जिंदगी में लोग कई तरह के बीमारियों से घिरे रहते इन बीमारियों का एक मुख्य कारण आजकल का खान – पान भी हो गया है। आजकल लोग फ़ास्ट- फ़ूड खाना ज्यादा पसंद करते है, जिससे वो बीमार पड़ते है फिर ये लोग बीमारियों से बचाव के लिए योगसाला(GYM) जाते है और योगा इत्यादि करते है और स्वस्थ भोजन खाना और स्वस्थ ड्रिंक पीना पसंद करते है तो वो जूस को ज्यादा प्राथमिकता देते है तो जूस की दुकान भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है आप अपनी जूस की दुकान एक GYM के बाहर या किसी स्टेडियम या किसी भीड़ -भाड़ वाली जगह पर खोल सकते है।

टॉप 10 कम लागत में शुरु होने वाले बिज़नेस | Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

 

8:- साइबर कैफे (Cyber Cafe )

आजकल जो युवा कॉलेज जाते उनके लिए साइबर कैफे एक बेहतरीन विकल्प है, वो कॉलेज से आने के बाद पार्ट टाइम में अपना साइबर कैफ़े खोल सकते है। आजकल सभी कार्य ऑनलाइन हो गए है जिससे लोग पूरा करवाने के लिए साइबर कैफ़े जात्ते है और लोग ऑनलाइन फॉर्म भरवाने ,फोटोकॉपी करवाने, ऑनलाइन टिकेट करवाने, बिजली बिल भरवाने और भी बहुत सारे काम करवाने साइबर कैफ़े जाते है। जिससे आप अच्छा – खासा मुनाफा कमा सकते है, जरुरी नही है की ये बिज़नेस सिर्फ कॉलेज वाले युवा ही करे ये बिज़नेस सभी के लिए सही विकल्प हो सकता है।

टॉप 10 कम लागत में शुरु होने वाले बिज़नेस | Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

 

9:- कपडे का व्यापार

आज हम 21 वी सदी में जी रहे है और आजकल के युवा हो या बड़े हो या बच्चे हो सभी लोग अच्छे से अच्छा कपडा पहनना पसंद करते है और लेटेस्ट फैशन को फॉलो करते है, तो आपके लिए कपडे की दुकान एक बेहतेरीन बिज़नेस साबित हो सकता है। आप थोक में कपडे लाकर अपने लोकल एरिया में बेच सकते है और इससे आप ऑनलाइन भी बेच सकते है और कपड़ो के व्यापर में एक अच्छा -खासा मुनाफा कमा सकते है।

 

टॉप 10 कम लागत में शुरु होने वाले बिज़नेस | Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

 

10:- फिटनेस ट्रेनर

अगर आप एक अच्छे योग और फिटनेस ट्रेनर है, तो आप योगा क्लासेज शुरू कर सकते है और इसे आप अपने घर पर एक हॉल में ही शुरू कर सकते है। आजकल अधिकतर लोग मोटापे से परेशान है और लोग अपने आप को फिट रखना चाहते है तो आपके लिए फिटनेस ट्रेनर बनना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आप लोगो को योग हर तरह के आसन और हर तरह की एक्सरसाइज करा सकते है। जिसे सभी लोग अपनी फिटनेस को बरकरार रख सके।

 

टॉप 10 कम लागत में शुरु होने वाले बिज़नेस | Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

 

11:- ब्यूटी सैलून

आजकल इस फैशन के दौर में सभी लोग चाहते है वो लड़के हो या लडकिया हो सभी अपने आप को बेहतर से बेहतर दिखाना चाहते है, और आजकल लोग अपने त्वचा को अलग लुक देना चाहते है। और इन सभी चीजों के लिए वो लोग ब्यूटी सैलून में जाते है और अलग -अलग तरह की हेयर कटिंग, मसाज़ और फेस मसाज़, हेयर कलर इत्यादि करवाते है, तो ये बिज़नेस भी आप लोगो के लिए अच्छा हो सकता है अगर आपको फैशन डिजाइनिंग में अनुभव है तो आप अपना एक ब्यूटी सैलून शुरू कर सकते है।

 

टॉप 10 कम लागत में शुरु होने वाले बिज़नेस |

 

12:- ट्यूशन सेंटर

अगर आप जॉब करते है या कॉलेज जाते है और अगर आप एक शादी शुदा महिला है उनके लिए ट्यूशन सेंटर खोलना एक बेहतरीन विकल्प है, जिससे आप अपने घर पे ही शुरू कर सकते है और स्कूल के बच्चों को पढ़ा सकते है। इसमें बच्चों को भी फयदा होगा की उन्हें दूर ट्यूशन पढने नही जाना पड़ेगा और आप इन बच्चों को पढाके एक अच्छा इनकम का सोर्स हो सकता है।

 Top 10 kam lagat me suru hone wale business in Hindi

तो ये सभी बिज़नेस है जो आप कम लागत में शुरू कर सकते है और एक अच्छा – खासा बिज़नेस खड़ा कर सकते है, देखिये कोई भी बिज़नेस शुरू में छोटा ही होता है। लेकिन आपकी लगन और मेहनत ही उसे बड़ा बनाती है, ध्यान दे की सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अध्यन, योजना, मार्किट रिसर्च कि आवश्यकता होगी। आपको अपने रूचि योगता और बाज़ार की मांग के आधार पर व्यापार विचार का चयन करना होगा।

Leave a Comment